ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार सवार दंपत्ति को फॉर्चूनर कार ने मारी टक्कर


सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के KM 165 पर दंपति घायल हो गये हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिये ले जाया गया है। 

दोस्तपुर थाना क्षेत्र की घटना 

सूत्रों से मिलीजानकारी के अनुसार घटना किमी 165 पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र की है। आजमगढ़ जिले के रहने वाले नीरज पाठक पुत्र स्व.कमला पाठक अपने पुत्र यशवीर पाठक को लखनऊ से हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर कार द्वारा घर लेकर वापस लौट रहे थे। उनके साथ गाड़ी पर विधू पाठक पत्नी नीरज पाठक, आराध्य पाठक पुत्री नीरज पाठक भी कार पर थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज 

किमी 165 पर बीच में कार  गाय के चपेट में आ गई जिससे बंपर टूट गया। कार सवार नीरज पाठक व पत्नी विधू पाठक नीचे उतर कर कार को देख रहे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने विधू पाठक व नीरज पाठक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें विधू पाठक गंभीर रूप से घायल हो गई। नीरज पाठक को हल्की चोट आई है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया है।

कोई टिप्पणी नहीं