ब्रेकिंग न्यूज

3 नए पुलिस कमिश्नरेट में कमिश्नर तैनात,16 IPS अफसरों के तबादले


लखनऊ  उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 16 IPS अधिकारियों के तबादले किए| गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर को लेकर चल रही कयासबाजी का दौर समाप्त हो गया|

इस ट्रांसफर के तहत तीन जिलों में स्थापित नए पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्तों की तैनाती किए जाने के साथ ही तीन रेंज व तीन जिलों में भी नए अधिकारियों को तैनाती दी गई है. वहीं गौतमबुद्धनगर व वाराणसी के आयुक्तों को बदला गया है| उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नरेट में IG स्तर के अधिकारियों को मौका दिया है
|आगरा में IG प्रीतिंदर सिंह, प्रयागराज में IG रमित शर्मा, गाजियाबाद में IGअजय मिश्रा व गौतमबुद्धनगर में IG लक्ष्मी सिंह को पुलिस आयुक्त बनाया गया है| जबकि वाराणसी के नए पुलिस आयुक्त बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लाैटे एडीजी अशोक मुथा जैन बनाए गए हैं| गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात रहे आईजी तरुण गाबा को भी फील्ड में तैनाती दी गई है|उन्हें IG लखनऊ रेंज बनाया गया है| इसके अलावा बरेली व प्रयागराज रेंज में नई तैनातियां की गई हैं| अयोध्या, बहराइच व मथुरा की कमान भी बदली गई है| पुलिस विभाग में जल्द अन्य अधिकारियोें के तबादलों की भी तैयारी है|

1-अशोक मुथा जैन – एडीजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय से पुलिस आयुक्त वाराणसी बने

2-आलोक सिंह – पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर से एडीजी, डीजीपी मुख्यालय बने.
3-ए.सतीश गणेश – पुलिस आयुक्त, वाराणसी से एडजी, डीजीपी मुख्यालय बने.
4-लक्ष्मी सिंह – आईजी, लखनऊ रेंज से पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर बनीं.
5-अजय मिश्रा – आईजी, प्रतीक्षारत डीजीपी मुख्यालय से पुलिस आयुक्त, गाजियाबाद बने.6-प्रीतिंदर सिंह – आईजी, कारागार प्रशासन लखनऊ से पुलिस आयुक्त, आगरा बने
7-रमित शर्मा – आईजी, बरेली रेंज से पुलिस आयुक्त प्रयागराज बने
8-तरुण गाबा – सचिव, गृह विभाग से आईजी, लखनऊ रेंज बने
9-राकेश सिंह – आईजी, प्रयागराज रेंज से आईजी बरेली रेंज बने
10-चंद्र प्रकाश द्वितीय – आईजी, एसएसएफ लखनऊ से आईजी, प्रयागराज रेंज बने
11-मुनिराज जी – एसएसपी गाजियाबाद से एसएसपी आयोध्या बने
12-प्रशांत वर्मा – एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच बने
13-केशव कुमार चौधरी – एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा बने

14-शैलेश पांडेय – एसएसपी प्रयागराज से एसएसपी मथुरा बने
15-अभिषेक यादव – एसएसपी मथुरा से एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ बन.
16-प्रभाकर चौधरी – एसएसपी आगरा से सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर

कोई टिप्पणी नहीं