ब्रेकिंग न्यूज

कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को मिलते हैं आर्थिक सहायता

लखनऊ कन्या सुमंगला योजना के तहत गरीब बच्चियों को सशक्त और शिक्षित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या सुमंगला योजना की शुरूआत की है। इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों को जन्म से लेकर उनकी स्नातक तक की पढ़ाई तक आर्थिक सहायता दी जाती है। कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mksy.up.gov.in पर आना होगा।इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको बेटी के जन्म के साथ ही रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस योजना के तहत सरकार बेटियों के जन्म से लेकर स्नातक तक सरकार पढ़ाई का खर्च उठाती है। इसके साथ ही बेटियों के 21 साल उम्र पूरी होने पर विवाह के लिए आर्थिक मदद भी की जाती है। इस योजना के जरिए बेटियों को 6 किश्तों में15 हजार रुपये दिए जाते है।इस योजना का शुरूआत साल 2019 में की गई थी। इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटियों को मिल सकता है। इस योजना का लाभ उन बच्चियों को मिलेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2019 के बाद हुआ है। इसके अलावा माता-पिता की वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए तभी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।1-बच्ची के जन्म पर पहली किस्त के तौर पर 2 हजार रुपये  मिलेगा।2-इसके एक साल तक पूर्ण टीकाकरण के बाद 1 हजार रुपये  मिलेगा।3-कक्षा पहली में एडमिशन के तहत तीसरी किस्त के तौर पर 2 हजार रुपये दिया जाएगा।4-चौथी किस्त 2 हजार रुपये की कक्षा 6वीं दाखिले के वक्त मिलेगी।5-कक्षा नौवीं में प्रवेश के बाद 5वीं किस्त 3 हजार रुपये मिलेगा।6-इसके बाद 12वीं पास करने के बाद स्नातक या दो वर्ष से अधिक डिप्लोमा कोर्स में पढ़ाई करने के दौरान 5 हजार रुपये की अंतिम यानी छवीं किस्त मिलेगी। 


कोई टिप्पणी नहीं