डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस कोतवाली नगर में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने माह नवम्बर के द्वितीय शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली नगर में थाना दिवस पर आये जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को राजस्व व पुलिस अधिकारी सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने तथा अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को अविलम्ब सम्बन्धित रजिस्टर पर अंकित कर कृत कार्यवाही हेतु सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण क्षेत्र से आने वाली जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें तथा उनसे अच्छा व्यवहार करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, राजस्व अधिकारी, सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय व राजस्व कर्मी सहित फरियादीगण उपस्थित रहे।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं