ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज का किया आकस्मिक निरीक्षण

 


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग्राम-डिहवा, ग्राम पंचायत-दूबेपुर में नव निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रधानाचार्य कक्ष, डाइनिंग ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी, बाउण्ड्रीवाल, नई अस्पताल, सीनियर आवास, जूनियर आवास, नर्सिंग आवास तथा बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को परखा ।

जिलाधिकारी को सम्बन्धित कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि प्रारंभ में पइलिंग फाउंडेशन डिजाइन पीएसपी द्वारा प्रस्तुत किया गया था और आर्कोप डिजाइन सलाहकार से अनुमोदन लिये बिना निष्पादन शुरू कर दिया था, लेकिन आर्कोप डिजाइन सलाहकार ने पाइलिंग फाउंडेशन को खारिज कर दिया और राफ्ट फाउंडेशन के लिये जाने का फैसला किया। उन्होंने अवगत कराया कि 37.50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया। वर्तमान में कार्य पर लगभग 305 श्रमिक कार्यरत हैं तथा ठेकेदार को प्रगति को बढ़ाने हेतु और अधिक श्रमिक लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को कार्य में प्रगति लाये जाने तथा कार्य को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया।

कोई टिप्पणी नहीं