डीएम ने अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल अगई का किया आकस्मिक निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज गुरुवार को अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल-अगई, वि0ख0 कुड़वार का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय कुल 18 गोवंश संरक्षित पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जायें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गोशाला हेतु विद्युत आपूर्ति की समस्या होने पर एक ट्रांसफार्मर की मांग किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा तत्काल अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दूरभाष के माध्यम से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने गोशाला में एक अतिरिक्त टीनशेड बनाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा गोशाला की बाउण्ड्रीवाल के आस-पास कटीली झाड़ियां लगाने के निर्देश दिये, ताकि गोवंशों को संरक्षित किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं