ब्रेकिंग न्यूज

वॉट्सऐप की कॉल उठाकर गंवाए 63 हजार


लखनऊ में वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बनाने वाले गिरोह ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक से ठगी की। आरोपियों दिल्ली CBI क्राइम ब्रांच का नाम लेकर ब्लैकमेल किया था। पीड़ित की तहरीर पर गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।इन्दिरानगर सी-ब्लॉक निवासी 30 साल के युवक के पास पिछले दिनों अनजान नम्बर से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई। युवक के मुताबिक कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ मौजूद एक महिला ने अश्लीलता शुरू कर दी। जिसे देख फोन डिस्कनेक्ट कर दिया।युवक के मुताबिक वीडियो कॉल कटते ही एक नम्बर से कॉल की गई। फोन करने वाले ने खुद को  IPS  बताया। उसने कहा कि एक युवक ने यूट्यूब पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया है। इसकी शिकायत CBI और दिल्ली क्राइम ब्रांच में की गई है। IPS ने कानूनी कार्रवाई से बचाने के एवज में रुपए मांगे। मना करने पर नम्बर बदल-बदल कर फोन किया जाने लगा। दबाव बना कर करीब 63 हजार रुपये अपने खाते में जमा करा लिए। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं