ब्रेकिंग न्यूज

तहखाने में बन रहा था मौत का सामान,पुलिस ने 6 को गिरफ्तार किया


लखनऊ मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट SOG और पुलिस की टीम ने एक घर में दबिश कर तहखाने में चलाई जा रही तमंचे-पिस्टल बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं गिरोह में शामिल 5 आरोपी फरार हो गए। मौके से पुलिस को .32 बोर की 4 पिस्टल, 8 तमंचा समेत 30 अधबनी पिस्टल बरामद की हैं। ये मामला लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद का है। पुलिस लाइन SSP और SP क्राइम  ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस्लामाबाद गोलाकुआं रिक्शा रोड पर युसुफ के मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है। रविवार को पुलिस टीम नेSOG के साथ मिलकर दबिश कर मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं भारी मात्रा में पिस्टल और तमंचे बरामद हुए। आरोपियों के नाम अब्दुल सलाम, जुल्फिकारस रिजवान, युसुफ, शौकीन और महबूब अली है। वहीं नदीम, समीर, पप्पू सरदार, इस्तिकार और बिलाल फरार चल रहे हैं। हथियार तस्कर पिस्टल बनाने में माहिर थे। वह .32 बोर की  पिस्टल और तमंचे बनाते थे। पिस्टल को आरोपी 20 हजार रुपये और तमंचे को 2 हजार रुपये में बेचते थे। निकाय चुनाव के कारण उन्हें हथियारों की डिमांड ज्यादा बढ़ गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं