ब्रेकिंग न्यूज

UP में ग्राम पंचायत सचिव के 3 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती


लखनऊ यूपी में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है यूपी में ग्राम पंचायत सचिव के खाली पड़े लगभग 3 हजार पदों पर भर्ती की जानी है।  इसके लिए नोटिफिकेशन इसी महीने जारी होने की उम्मीद है।  ऐसे में इन पदों के लिए आवेदन कर अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि राज्य की 58 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव के लगभग 8100 पद खाली हैं।  इसमें से 3000 पद काफी लंबे समय से खाली हैं।  ऐसे में पंचायतीराज विभाग की ओर से 1500-1500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया है।  नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। माना जा रहा है कि यदि प्रदेश में फिलहाल तीन हजार पदों पर भर्ती हो जाती है तो ये पंचायत सचिव 3 से 4 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी संभाल लेंगे।  जिससे स्थानीय स्तर पर आसानी से काम हो सकेंगे। फिलहाल एक पंचायत सचिव पर 8 से 10 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी है.राज्य के पंचायतीराज विभाग की ओर से इस बारे में पन्द्रह-पन्द्रह सौ रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राज्य अधीनस्थ चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया गया है। यह जानकारी पंचायतीराज निदेशक अनुज झा ने दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आयोग जल्द ही इन रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पंचायत सचिव के कुल 8100 पद हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं