ब्रेकिंग न्यूज

नर्सों के चेंजिंग रूम में शर्मनाक हरकत

 


लखनऊ झांसी जिले के जिला महिला अस्पताल में शर्मनाक मामला सामने आया है। ड्यूटी खत्म होने के बाद अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सें चेंजिंग रूम में पहुंची तो इसी दौरान अस्पताल में आउट सोर्स पर तैनात एक सफाई कर्मचारी वहां पहुंच गया। उसने नर्सों का वीडियो बनाने की कोशिश की।इसका विरोध करने पर जमकर हंगामा हुआ।शनिवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद दोपहर में दो बजे अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सें चेंजिंग रूम में पहुंची। आरोप है कि इसी दरम्यान अस्पताल में आउट सोर्स पर तैनात एक सफाई कर्मचारी वहां पहुंच गया। उसने नर्सों का वीडियो बनाने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर वह हंगामे पर उतारू हो गया। घबराई नर्सों ने चेंजिंग रूम का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इस पर सफाई कर्मचारी दरवाजे पर बाहर से लातें मारने लगा। काफी देर तक यही स्थिति बनी रही। इसके बाद नर्सों ने मामले की शिकायत विभाग के अफसरों से की। नर्सों ने आरोप लगाया कि हंगामा करने वाला कर्मचारी शराब के नशे में धुत था। बता दें कि पूर्व में इसी कर्मचारी का अस्पताल में शराब पीते हुए डांस करने का भी वीडियो वायरल हुआ था। सीएमओ  ने बताया कि मामला काफी गंभीर है लेकिन अभी उनके पास कोई जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं