ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर सिविल लाइन में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा कार्यालय का हुआ उद्घाटन


सुलतानपुर जिले में आज रविवार को कॉन्वेंट स्कूल के निकट उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा शाखा सुल्तानपुर कार्यालय का उद्घाटन हुआ। कार्यालय का फीता उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नाथ वर्मा द्वारा काटा गया । इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि कार्यालय होने से अब संगठन को और मजबूती मिलेगी इस मौके पर घनश्याम प्रजापति बीडीसी ,लोक गायक श्याम लाल प्रजापति ,माता प्रसाद प्रजापति ,देवता दिन निषाद एड, सूर्यनाथ यादव एडवोकेट ,नरेंद्र प्रताप एडवोकेट, वीरेंद्र प्रसाद मौर्या ,राम बहादुर यादव, महेश कुमार प्रजापति, बबलू यादव ,हरदीप, शंकर प्रजापति ,रामदेव भार्गव, शिव कुमार वर्मा आदि रहे।उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नाथ वर्मा ने बताया कि संगठन की अगली बैठक नौ अक्टूबर को होगी।

23 अक्टूबर को होगा मेधावियों का सम्मान

आज रविवार को सिविल लाइन स्थित उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा की बैठक आहूत की गई ।संगठन के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महासभा जिले के प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करेगी। इतना ही नहीं जनपद के अग्रणी किसान ,समाज सेवा से जुड़े चिकित्सकों , अधिवक्ताओं, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों, पत्रकार बंधुओं और जन सरोकार से जुड़े सरकारी कर्मचारियों का भी सम्मान संगठन करेगा ।उक्त सम्मान समारोह आगामी 23 अक्टूबर को दिन रविवार को शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सुबह 11:00 बजे से आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नाथ वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमेठी की विधायक महाराजी देवी प्रजापति होंगी। कार्यक्रम के आयोजक अनिल कुमार प्रजापति द्वारा किया जाएगा । संगठन के महासचिव वीरेंद्र मौर्या ने बताया कि विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर जयसिंहपुर के पूर्व विधायक अरुण कुमार वर्मा होंगे ।संगठन के संरक्षक माता प्रसाद प्रजापति ने बताया कि आगामी 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हाजी हारून होंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे।बैठक के पूर्व पदाधिकारियों ने संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा की उपस्थिति में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती मनाई ।इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।

कोई टिप्पणी नहीं