ब्रेकिंग न्यूज

पत्रकार समाज को दिशा देता है-संदीप शुक्ला


सुलतानपुर पत्रकार कार्यपालिका,न्यायपालिका व विधायिका के कार्यों को उजागर करते हुए समाज को दिशा देने का कार्य करता है।उक्त बातें पत्रकार एशोसिएशन की बैठक में कुड़वार ब्लाॅक के मीटिंग हाल में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री संदीप शुक्ला ने कही।

रविवार को कुड़वार ब्लाक सभागार में पत्रकारों की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे संदीप शुक्ला ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी है। जो हर मौसम में अपना कार्य निष्ठा के साथ करता है।समाजसेविका मनीषा पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार देश का समाज का चौथा स्तम्भ है इसलिए इस स्तम्भ की मजबूती बहुत जरूरी है।इसके लिए समाज का सहयोग पत्रकारों को मिलना चाहिए। पत्रकार एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. अवधेश शुक्ला ने कहा कि आज पत्रकारिता चुनौतियों से जूझ रहा है, निष्पक्ष पत्रकारिता आज की जरूरत है। इसलिए संगठन की भी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों को समझें।खुद में सुधार करें और जनहित को ध्यान में रखते हुए चौथे स्तंभ को मजबूत करें।महासचिव केके तिवारी ने कहा कि पत्रकार को कभी खबर में संलिप्त नही होना चाहिए।तटस्थ खबरें लिखनी चाहिए।क्योंकि खबर करने की भी एक सीमा है।उन्होंने कहा कि खबर वही है जिसमें सच्चाई दिखे।वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाठक ने कहा कि पत्रकार की कलम गुलामी के समय से लिखती चली आ रही।आगे भी लिखती रहेगी। उन्होंने पत्रकारिता के गुण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरों कै फारवर्ड करने से पहले अच्छा होगा कि उस खबर के बारे में पूरी जानकारी करें तब आगे बढा़ए तब कोई अधिकारी अंगुली नहीं उठा सकता।उक्त अवसर पर उदय प्रकाश मिश्रा, नीतीश तिवारी, नितेन विश्वास,दयाराम अग्रहरि, पीर मोहम्द, धर्मेन्द्र तिवारी, इन्द्रसेन दूबे,योगेश यादव,श्रीप्रकाश पाण्डेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं