ब्रेकिंग न्यूज

कोचिंग जा रही छात्रा पर बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

 


लखनऊ कुशीनगर जिले के रामकोला थानाक्षेत्र में कोचिंग जा रही 10वीं की छात्रा पर हेलमेट पहने और मास्क लगाए बाइक सवार दो युवकों ने ब्लेड से हमला कर दिया। गले पर ब्लेड लगने से छात्रा घायल हो गई। हमले के बाद बाइक सवार फरार हो गए। ब्लेड लगने से घायल किशोरी को स्थानीय लोगों ने रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां छात्रा का उपचार किया गया। इलाज के बाद छात्रा की मां ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।रामकोला थाने के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी रामकोला स्थित समाज कल्याण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में दसवीं की छात्रा है। शनिवार को वह अपने घर से स्कूल में ही कोचिंग पढ़ने जा रही थी।छात्रा रामकोला नगर स्थित पंजाब चीनी मिल यार्ड के सामने स्कूल वाली गली में साइकिल से उतरकर पैदल जाने लगी इसी समय बाइक सवार दो युवकों ने उस पर ब्लेड चला दिया। लेकिन ब्लेड छात्रा को नहीं लगा। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठा युवक उतरा और छात्रा पर पीछे से गर्दन पर बाएं तरफ ब्लेड से वार कर दिया। अचानक हुए हमले से छात्रा डर गई और गले से खून निकलता देखा जमीन पर गिर गई। छात्रा को जमीन पर गिरता देख हमला करने वाले बाइक सवार फरार हो गए।छात्रा की चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर किशोरी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।बताया जा रहा है कि एक युवक किशोरी का 4-5 दिनों से पीछा कर रहा था और बात करने के लिए परेशान कर रहा था। इस संबंध में रामकोला एसएचओ का कहना है कि छात्रा पर हमले की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और हमलावरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं