ब्रेकिंग न्यूज

एक करोड़ की अफीम के साथ लड़की समेत चार गिरफ्तार

 


लखनऊ बरेली जिले  के वजीरगंज पुलिस ने रविवार रात 1 करोड़ आठ लाख की अफीम के साथ लड़की समेत बरेली के 4 तस्कर दबोच लिए। उनके पास 1 कार बरामद हुई है। वह थाना क्षेत्र के बगरैन इलाके में अफीम सप्लाई करने आए थे। इसी दौरान पकड़े गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों तस्करों को जेल भेज दिया है।SSP  ने बताया कि रविवार रात वजीरंगज इंस्पेक्टर और बगरैन चौकी इंचार्ज  बगरैन इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बिसौली रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक एक अल्टो कार में संदिग्ध लोग हैं। संभवता वह नशीले पदार्थों के तस्कर हैं। इस पर इंस्पेक्टर ने सादा कपड़ों में पुलिस को कार के पास भेजा। कार सवार समझे कि यह उनके ग्राहक हैं। उन्होंने बताया कि वह माल लेकर आ गए हैं। जल्दी उनका भुगतान कर दो। पुलिस कर्मियों का इशारा मिलते ही इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ कार को घेर लिया। उसमें मौजूद एक लड़की समेत 4 तस्कर पकड़ लिए गए। तलाशी के दौरान कार से 1 करोड़ 8 लाख रुपये की साढ़े पांच किलो अफीम बरामद हुई। चारों तस्करों को थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम बरेली के देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव चुम्बकिया निवासी करुण सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह, बहेड़ थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर बिहारीपुर निवासी आदित्य पुत्र प्रणवीर सिंह, देवरनिया थाना क्षेत्र के गांव कानमन निवासी दिव्यांशु पुत्र झांझनलाल और बरेली में कर्मचारी नगर निवासी फिजा खान पुत्री समीम खान बताए।  पुलिस NDPS के तहत FIR दर्ज कर सोमवार दोपहर उन्हें पुलिस लाइन लेकर आई। चारों तस्करों को मीडिया के सामने लाकर वर्कआउट किया गया। शाम को उन्हें जेल भेज दिया गया। SSP ने तस्कर पकड़ने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं