ब्रेकिंग न्यूज

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने पौधरोपण कर दिया जागरूकता का संदेश


सुलतानपुर मंगलवार को पयागीपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नवनिर्मित एडीआर सेंटर में पौधरोपण हुआ। इस मौके पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण बटेश्वर कुमार ने पर्यावरण संतुलन के लिए करीब एक दर्जन पौधों का रोपण किया। सचिव  बटेश्वर कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने पर पृथ्वी के जलवायु वायुमंडल का संतुलन बना रहता है । आज इसी क्रम में  पीपल, अर्जुन,पाकड़ समेत कई पौधों का रोपण किया गया ।इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक आशु सिंह ,पैरालीगल वालंटियर इंद्रजीत यादव, पीएलबी योगेश कुमार यादव व सहयोग के रूप में अन्य स्टाफ मौजूद रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व एडीआर सेंटर में छायादार लगाए गए थे। जिसमें काफी हद तक पौधों जीवित हैं।तारों के घेरे से छुट्टा जानवरों से उनके बचाव का प्रबंध भी किया गया है।सचिव बटेश्वर कुमार ने अपनी आमजन से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करके पर्यावरण  को बढ़ावा दीजिये जिससे वातावरण शुद्ध बना रहे।गौर तलब है कि एडीआर सेंटर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत लोक अदालत से सम्बंधित, सुलह समझौता केंद्र के कार्यो का निस्तारण होता है।सचिव श्री कुमार ने कहा कि आने वाले समय में और भी छायादार पौधे परिसर में लगाये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं