ब्रेकिंग न्यूज

दिनदहाड़े ज्वेलर्स से दो लाख की लूट, गहना दिखाने के नाम पर खुलवाए दुकान और उड़ाए जेवरात


सुल्तानपुर जिले में दिनदहाड़े ज्वेलर्स से दो लाख की लूट, गहना दिखाने के नाम पर खुलवाए दुकान और उड़ाए जेवरात। शहर के चौक घंटाघर में दिनदहाड़े दो लाख की लूट किए जाने का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो बदमाश रविवार की दोपहर आए और दुकान खुलवाते हुए महिला विक्रेता के हाथ से आभूषण लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। पूरा मामला शहर के घंटाघर चौकी अंतर्गत नगर कोतवाली से जुड़ा हुआ है।

घंटाघर बाजार क्षेत्र में ही अभिनव बाबा आभूषण भंडार की पुरानी दुकान संचालित है। रविवार को यह दुकान बंद थी। बाइक सवार दो बदमाश आए और 2 दिन पहले आभूषण देखने की बात कहते हुए वह आभूषण मांगने लगे। झांसे में आकर महिला दुकानदार ने आभूषण दिखाना शुरू कर दिया इसी बीच एक बदमाश ने हाथ से आभूषण छीने और दूसरे बदमाश के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया। इसी बीच दुकानदार के सहयोगी ने बदमाश को पकड़ने के लिए उसका पीछा भी किया। लेकिन तेज रफ्तार बदमाश चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। घटना से चौक घंटाघर इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की कई टीमें जांच पड़ताल में लगाई गई हैं। आभूषण व्यापारी बड़ी संख्या में नगर कोतवाली पहुंचे हैं। जहां पर पुलिस से तत्काल कार्रवाई कर गहना दिलाने की मांग की जा रही है। बैरिकेडिंग करते हुए शहर की सीमा को सील करने के लिए पुलिस जुट गई है।  नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय का दावा है कि जल्द बदमाशों को हिरासत में ले लिया जाएगा। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं