ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु फूड सेफ्टी एवं ड्रग विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली एवं विद्युत विभाग के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से आये अधिकारियों का जिलाधिकारी द्वारा ससमय निस्तारण करने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ यह भी अवगत कराया गया कि मण्डल स्तर पर मण्डलायुक्त द्वारा भी निरन्तर समीक्षा की जा रही है। अतः प्रकरण को गम्भीरता पूर्वक देखते हुए पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समयान्तर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0 की प्रगति समीक्षा की । जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि जिन बैंकों के पोर्टल पर वित्त पोषित योजनाओं की पत्रावलियां लंबित हैं उनका निस्तारण शाखा स्तर से तत्काल कराने हेतु निर्देशित किया गया। अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा  एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि बैंकों MSME CREDIT  की स्थिति की जॉच करें एवं रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में विद्युत विभाग से प्राप्त हुई शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम को निर्देशित किया कि मिनी औद्योगिक संस्थान कूरेभार को अलग से विद्युत फीडर की कार्यवाही हेतु वह जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से एम0डी0 मध्यॉचल विद्युत वितरण लखनऊ को पत्र प्रेषित करायें। मेसर्स रियल फूड्स, ग्राम मितई का पुरवा, विकास खण्ड दूबेपुर के प्रकरण को शीघ्र निस्तारण करायें। ओ0डी0ओ0पी0 सी0एफ0सी0 के भूमि के प्रकरण में निर्देशित किया गया कि चौड़ीकरण हेतु भूमि खरीदें अथवा नई भूमि प्रस्तावित कराकर सी0एफ0सी0 की कार्यवाही पूर्ण करायें। जिला उद्योग केन्द्र परिसर में प्रस्तावित फ्लैटेड फैक्ट्री के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नोडल एजेंसी आर्किटेक्ट द्वारा प्रथम ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। GBC सेरेमनी-3 के सम्बन्ध में जनपद के  03 निवेश्कों द्वारा निवेश किया गया है, जिसमें एक इकाई वर्किंग में है। 02 इकाईयों Under Construction Level में हैं।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवस्ताव, उपायुक्त वाणिज्य कर, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, बैंक जिला समन्वयक सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं