ब्रेकिंग न्यूज

अमेठी से दिल्ली के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा

 


लखनऊ अमेठी वासियों का अपने ही जिले से आसमान में घूमने का सपना जल्द ही साकार होने वाला है।अमेठी के लोग जल्द अपने ही जिले से कई शहरों के लिए उड़ान की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उड़ान सेवा शुरू हो सके इसके लिए फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी की सक्रियता के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 12 करोड़ 30 लाख रुपये टर्मिनल निर्माण के लिए आवंटित कर दिया है।केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी साल 2019 में अमेठी सांसद बनी। उसके बाद उन्होंने जुलाई 2019 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक चिट्टी लिखी थी। इस चिट्ठी में अमेठी के फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के एयरपोर्ट पर टर्मिनल बनाकर पहले चरण में लखनऊ, वाराणसी और दिल्ली के लिए नियमित कॉमर्शियल उड़ान सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया। चिट्टी लिखने के बाद से स्मृति ईरानी उड़ान सेवा शुरू कराने को लेकर लगातार प्रयासरत थीं। उनके प्रयासों के चलते ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन काम करने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फुरसतगंज एयरपोर्ट पर टर्मिनल निर्माण को स्वीकृति देते हुए 12 करोड़ 30 लाख 73 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की है।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फुरसतगंज एयरपोर्ट पर टर्मिनल से कॉमर्शिलय उड़ान शुरू हो सके इसके लिए जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।स्वीकृत काम शुरू होने के बाद कोई बाधा ना आए इसके लिए शनिवार को विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल और संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने अमेठी के इग्रुवा पहुंचकर आवंटित जमीन और अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।  साथ ही बैठक कर उड़ान सेवा से जुड़ी सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की।अमेठी के फुरसतगंज एयरपोर्ट के विकास पर तकरीबन 12 करोड़ 73 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट सिस्टम, यात्रियों के बैठने के लिए हॉल, अग्निशमन, कार पार्किंग के साथ अन्य संबंधित विकास कार्य कराए जाएंगे। इग्रुवा स्थित हाइवे का रनवे फिलहाल दो किलोमीटर लंबा है। इस पर अभी VIP और VVIP के अलावा विभागीय व इमरजेंसी लैंडिंग की सुविधा है

कोई टिप्पणी नहीं