ब्रेकिंग न्यूज

9 नवंबर से शुरू होगी 3 दिवसीय स्पेशल लोक अदालत


सुलतानपुर  जिले में विशेष लोक अदालत में विभिन्न तिथियों में एन आई एक्ट से संबंधित कुल 138 मामलों का निस्तारण किया गया ।सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि बीते 26 सितंबर से अब तक कुल 135 वादों का निस्तारण हुआ ।सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि जिला सत्र न्यायालय में 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक दोनों पक्ष सुलह समझौते के आधार पर चेक बाउंस से संबंधित करीब 135 केस निस्तारित हुए।

उन्होंने बताया कि आगामी 9,10 तथा 11 नवम्बर को स्पेशल लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है।वहीं आज विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने जिला कारागार में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसके लिए जिला कारागार में दर्जनों बंदियों को कानून की जानकारी दी गई तथा उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में अवगत कराया गया। कई बंदियों ने अपने सवालों को सचिव के सामने रखा ।जिस पर सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि यदि कोई बंदी आर्थिक अभाव के कारण अपना केस या मुकदमा नहीं लड़ पा रहा है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण को दरख्वास्त देखकर मुफ्त में अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकता है ।इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

कोई टिप्पणी नहीं