ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ, वाराणसी समेत 41 जिलों भारी बारिश की चेतावनी


लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। शुक्रवार और शनिवार को मौसम विभाग ने लखनऊ वाराणसी गोरखपुर समेत 41 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे तराई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया 24 घंटे में 2.9 मिलीमीटर बारिश प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश महाराजगंज क्षेत्र में 44.3 मिलीमीटर हुई है। गोरखपुर में 28.7 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा, श्रावस्ती में 20.6 मिलीमीटर और सिद्धार्थनगर में 26.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है।मौसम विभाग के बताया, "2 और 3 सितंबर को बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे तराई क्षेत्रों में भारी बारिश होगी। यहां गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने का अनुमान है।इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बदायूं, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी भारी बारिश होगी। बिजली की गरज-चमक के साथ 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इन जिलों में हवाएं भी चल सकती हैं।अयोध्या में घने बादल छाए हैं। गुरुवार को हल्की बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। शुक्रवार सुबह का तापमान 27°C दर्ज किया गया। आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी के अनुसार, आगामी 24 घंटों में अयोध्या समेत आसपास के जिलों के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं