ब्रेकिंग न्यूज

रिश्वत में 100 रुपए लेते सिपाही पर गिरी गाज ,एसपी ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के दिए आदेश


सुलतानपुर जिले में रिश्वत में 100 रुपए लेते सिपाही पर गिरी गाज।चेकिंग के दौरान जब्त किया था लाइसेंस, पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के दिए आदेश ।बाइक चेकिंग के समय रिशवतखोरी सिपाही को महंगी पड़ गई। खबर का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक  सोमेन वर्मा ने सिपाही राधेश्याम को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने स्वंय कार्रवाई की पुष्टि की है।

अखंड नगर थाना क्षेत्र का मामला 

बताते चलें कि गुरूवार को जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के राहुल नगर चौकी पर तैनात सिपाही राधे श्याम का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था।  दोपहर के समय वो अपने एक करीबी सिपाही के साथ नेमपुर बाजार में चेकिंग अभियान चला रहा था। चेकिंग के दौरान सिपाही राधे श्याम ने एक युवक को रोका और उसका लाइसेंस जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि बाद में उस युवक ने राधे श्याम यादव को पैसे दिए तब जाकर उसका लाइसेंस वापस कर दिया गया। बाइक सवार युवक ने चालाकी दिखाई, पैसे देते और लाइसेंस लेते उसने वीडियो बना लिया।सिपाही ने रिश्वत में 100 रुपए लिए थे। उधर जैसे ही उसकी करतूत का वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। अब पुलिस अधीक्षक ने सख्ती बरतते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं