ब्रेकिंग न्यूज

लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक


सुलतानपुर लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा, जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे भ्रमण।आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रवीश गुप्ता एवं एसपी सोमेन बर्मा ने होने वाली लोकसेवा आयोग परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा गोष्ठी की गोष्ठी में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।  मुख्यमंत्री  की शीर्ष प्राथमकिता है कि परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनी रहे, इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता नही होनी चाहिए। परीक्षा संबंधी सभी कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाना सुनिश्चित करें। अपनी ड्यूटी एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करें।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केन्द्रों के दरवाजे, खिड़कियॉ एवं शौचालय की व्यवस्था को सुनिश्चित कर लें। इसके साथ ही दिव्यांगजनों का विशेष ध्यान रखते हुए उनकी मांग को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहें। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल समाधान करें अथवा उच्च स्तर पर सूचित करें। परीक्षा के दिन सभी जनपद स्तरीय अधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करते रहना सुनिश्चित करें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग के लिए पुरूष एवं महिला आरक्षी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिससे इस परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं