ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग


सुलतानपुर आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु गुरूवार को स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिन एन.सी.सी./एन.एस.एस., भारत स्काउट गाइड, नागरिक संगठनों, उद्योग  व्यापार मण्डल, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि स्वयं सेवी संगठनों द्वारा तहत पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार परिसर से तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जो तिकोनिया पार्क, चन्द्रशेखर पार्क, जिला चिकित्सालय होते हुए अन्य प्रमुख चौराहों होते हुए पुनः पं0 राम  नरेश त्रिपाठी सभागार में समाप्ति हुई।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, उप जिला विद्यालय निरीक्षक राम जियावन मौर्य, उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव सहित व्यापारिक संगठन व स्वयं सेवी सगठनों के अध्यक्ष मौजूद रहे।     तत्पश्चात जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज  से आजादी के 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु गुरूवार को स्वतंत्रता सप्ताह जन जागरूकता रैली के तहत छात्राओं को तिरंगा झण्डा दिया गया। तत्पश्चात झण्डा गीत का सस्वर पाठन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र शेखर द्वारा नशीली दवाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध छात्राओं को शपथ दिलायी गयी। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर शहीदों के बलिदानों को याद किया तथा छात्राओं से कहा कि अब आप लोग भारत के भावी नवनिर्माण का नेतृत्व करेंगी। इसलिये आजादी के इस अवसर को चिर स्मरण रखते हुए इस तिरंगे झण्डे को याद के रूप में संजोकर रखेंगे।

   

कोई टिप्पणी नहीं