ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपने-अपने विभाग की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करें तथा लक्ष्य के अनुरूप ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनायें।  जिलाधिकारी ने सभी संगठनों एवं जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर मनाया जाने वाला ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को बदले हुए फ्लैग कोड का पालन करते हुए हर्षोल्लास व जश्न के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि 11 से 17 अगस्त, 2022 तक चलने वाला हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाया जाय तथा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि फ्लैग कोड में परिवर्तन किया गया है अब कोई भी व्यक्ति घरों व संस्थाओं पर 11 से 17 अगस्त तक अनवरत झण्डा फहरा सकता है। उन्होंने सभी संगठनों/सरकारी विभागों/आम जनमानस से आवाह्नन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के अवसर पर फहराये जाने वाले झण्डे को स्मृति के रूप में सम्भाल कर रखें। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी भवनों, इमारतों, शहीद स्थलों, शिक्षण संस्थाओं आदि की साफ-सफाई करायी जाय तथा उनका सौन्दर्यीकरण कराते हुए तिरंगा फहराया जाय। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा लगाई गयी स्टॉल से तिरंगा झण्डा खरीदा जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी आनन्देश्वर प्रसाद, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं