ब्रेकिंग न्यूज

21 जिले में बारिश का अलर्ट

 


लखनऊ मौसम विभाग ने मंगलवार को 21 जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे यूपी में 5.9% मिलीमीटर बारिश हुई जो अनुमान से 2.5% कम थी। सबसे ज्यादा गोरखपुर में 37.9 मिलीमीटर पानी बरसा। लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि अगले 3 दिनों तक की मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।रेड अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि, लखीमपुर खीरी बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर गोंडा अंबेडकरनगर बस्ती जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली की गरज- चमक के बीच यहां पर बारिश होगी।मौसम विभाग की माने तो अब तक मानसून में 46% कम बारिश हुई है। 198.9 मिलीमीटर बारिश पूरे प्रदेश में एक अगस्त तक के रिकॉर्ड की गई है। उत्तर प्रदेश के 15 जिले में जहां पर मामूली बारिश होने से सूखे के आसार है। औसत अनुमान से पूर्वी उत्तर प्रदेश में 394.4 मिली मीटर बारिश हुई है। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में 325.9 मिली मीटर ही बारिश हुई है। जो अनुमान से करीब 42% कम है।

कोई टिप्पणी नहीं