ब्रेकिंग न्यूज

बेटे के शव को कंधे पर लाद 20 KM पैदल चला लाचार पिता

  


लखनऊ प्रयागराज जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। अपने 13 साल के बेटे के शव को कंधों पर ले जा रहे मजबूर पिता की यह तस्वीर स्वास्थ्य व्यवस्था की भी पोल खोल रही है।दरअसल अस्पताल प्रशासन की मानवता किस कदर खत्म हो चुकी है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपने बेटे के शव को कंधे पर लादे एक लाचार पिता को करीब 20 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है और इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहते हैं।मामला  प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल का है जहां मंगलवार को एक लाचार पिता अपने बेटे का इलाज कराने के लिए पहुंचा था मगर इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। लाख मिन्नतें करने के बाद भी जब अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं कराई गई तो उस गरीब और लाचार पिता के पास अपने बेटे के शव को कंधे पर लादने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था।बेटे की मौते के बाद पैसे के अभाव में लाचार पिता अपने बेटे के शव को कंधे पर लेकर घर के लिए निकल गया।हैरानी की बात है कि यह लाचार पिता एसआरएन अस्पताल से करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव तक बेटे के शव को कंधे पर ही लेकर गया और इस दौरान उसने 20 किलोमीटर का सफर तय किया। बेटे के शव को ले जाते समय जब पिता थक जाता था तो मां कंधों पर लेकर चलती थी।

कोई टिप्पणी नहीं