ब्रेकिंग न्यूज

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए स्वास्थय विभाग ने चलाया अभियान,लिंग परीक्षण की जानकारी देने वाले शख्स को 1 लाख का इनाम


प्रतापगढ़ जिले में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है जिसके मुताबिक लिंग परीक्षण की जानकारी देने वाले शख्स को 1 लाख का इनाम मिलेगा।प्रतापगढ़  स्वास्थ्य विभाग ने ऐलान किया है कि लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को 60 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा वहीं लिंग परीक्षण का भंडाफोड़ करने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं सहयोगी को भी 40 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही इलाके में कन्या भ्रूण हत्या को लेकर जागरुक्ता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भ्रूण परीक्षण की जानकारी हासिल करने के लिए मुखबिर योजना का भी प्रचार प्रसार कर रहा है। इसके लिए शहर भर में जगह जगह होर्डिंग और स्टीकर लगवाए जा रहे हैं।प्रसव पूर्व लिंग जांच व चयनित गर्भपात को दंडनीय अपराध बताते हुए लोगों को सूचित किया जा रहा है कि इस तरह के किसी भी अपराध की सूचना प्रशासन को दें। प्रसव पूर्व लिंग की जांच और गर्भवात करने वाले आरोपियों के खिलाफ पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के तहत कार्रवाई होगी। इसके लिए एक विशेष समिति का भी गठन किया गया है जिसमें जिला मजिस्ट्रेट के साथ ही जिले के 16 पदाधिकारी शामिल हैं। इस मुहिम से लोगों को जोड़ने के लिए स्टीकर के ऊपर सबसे पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का होर्डिंग बनाया गया है। इस संदेश के साथ लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अल्ट्रासाउंड केंद्र पर यदि लिंग परीक्षण की कोई जानकारी हो तो निम्नलिखित अधिकारियों को सूचित करें। साथ ही ये भी कहा गया है कि सूचना देने वाले शख्स की पहचान छुपाकर रखी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं