ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी द्वारा व्यापार बन्धु की बैठक में सभी सदस्यों से ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को हर्षोल्लास पूर्वक मनाये जाने की अपील की


सुलतानपुर  जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में यातायात विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या को रूट आवंटन अनुमति हेतु पत्राचार किया गया है। रूट की अनुमति प्राप्त होते ही ई-रिक्शा नियमन की कार्यवाही की जायेगी।  जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि रूट आवंटन पश्चात प्रत्येक तीन माह पर ई-रिक्शा परिचालन की समीक्षा की जाये। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के आवंटन व निर्माण के बिन्दु पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा अवगत कराया गया कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकानों के निर्माण के जांचोपरान्त दोषी लोगों के विरूद्ध सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करते हुए निर्माण एजेन्सी को ब्लैक लिस्टेड घोषित किया जा चुका है। शहर की सड़कों को गडढ़ा मुफ्त करने की कार्यवाही के सम्बन्ध में अधि0 अधिकारी न0पा0परि0 द्वारा अवगत कराया गया कि बस स्टैण्ड से एस0पी0 आवास तक की सड़क व अन्य सड़के जिनका बजट 10 लाख तक है उनको पूर्व में ही पास किया जा चुका है। शेष सड़कों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव न0पा0परि0 की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा।   बैठक में जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि यूआईडीएसएसएमटी/ अमृत योजना व न0पा0परि0 पुर्नगठन पेयजल योजना के अन्तर्गत जो-1ए (शास्त्री नगर) मे दरियापुर तिराहा से पंचरस्ता के मध्य पाइप लाइन बिछाने के उपरान्त टूटी हुई बिटुमिन रोड के निर्माण पी0सी0 का कार्य कराते हुए रोड रिस्टेटमेन्ट का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उक्त योजना के तहत ही शास्त्रीनगर मोड़ से शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के मध्य इन्टरलाकिंग रोड को सिडमेन्टल करके पाइपलाइन का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। शास्त्री नगर जलकल परिसर से ओम नगर होते हुए लोहरामऊ रोड तक लगभग 800 मी0 (सी0सी0 एवं इन्टरलाकिंग रोड) का कार्य कराया जा रहा है, जो पूरा होने को है कार्य पूर्ण होने के पश्चात पाइपलाइन टेस्टिंग का कार्य कराते हुए सुचारू रूप से जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी जायेगी।सदस्यों द्वारा बैठक को अवगत कराया गया है कि सड़कों के मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं है। इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)  की अध्यक्षता व सहायक आयुक्त राज्य कर व सहायक अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड की सदस्यता में सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जॉच हेतु समिति गठित की गयी। सदस्यों द्वारा बैठक को अवगत कराया गया कि छुट्टा पशुओं की वजह से बाजार व सड़कों पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है। इस सन्दर्भ में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिदिन पालिका द्वारा छुट्टा गोवंशों को पकड़कर कान्हा गौशाला में संरक्षित किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिये दिन के अतिरिक्त रात मे भी छुट्टा पशु पकड़ने का अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। यह भी निर्देश दिया गया कि पकड़े गये जानवरों को शहर के दूरस्थ  गौशालाओं में संरक्षित किया जाये। पयागीपुर फ्लाईओवर के दोनों तरफ बने गढ़ढ़ों में पानी भरने, फिसलन होने से दुर्घटना के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित किया गया है कि एन0एच0ए0आई0 से समन्वय करते हुए पयागीपुर चौराहे पर आवागमन को सुचारू बनाने के लिये तत्काल कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।    जिलाधिकारी द्वारा बिरसिंहपुर बाजार स्थित जिला पंचायत के स्वामित्व की दुकानों के पुर्ननिर्माण के कार्य को नियम एवं मानकानुसार कराने के लिये अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया गया।    बैठक के अन्त जिलाधिकारी द्वारा सभी व्यापारी बन्धु से अनुरोध किया गया कि शहार को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिये अपनी दुकान का सामान अपनी दुकान के अन्दर ही रखें। बैठक में आजादी के 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में बनाये जा रहे ‘अमृत महोत्सव‘ में सभी की भागीदारिता का आवाहन करते हुए अवगत कराया गया कि 11 से 17 अगस्त, 2022 तक चलने वाले इस महोत्सव में जन सामान्य के लिये झण्डे को प्रतिदिन फहराने व उतारने के नियम में शिथिलता प्रदान की गयी है    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, सहायक आयुक्त राज्य कर, अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक राधेश्याम शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत एस0के0 सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0 संतोष मणि तिवारी, सहायक अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद श्यामेन्द्र चौधरी, डिप्अी सीएमओ डॉ0 आमिर अहमद, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी निदेश कुमार शुक्ला, कर्मचारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं