ब्रेकिंग न्यूज

24 जिलों में बारिश का अलर्ट


लखनऊ उत्तर प्रदेश  में आज से मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार को पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर, प्रयागराज में आज तेज बारिश हो सकती है। मेरठ, झांसी में भी बारिश के आसार हैं। आज 24 जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।अनुमान का असर आगरा में देखने को मिला है। यहां सुबह 6 बजे से बारिश शुरू हुई, जो 40 मिनट चली। लोगों को उमस से राहत मिली है।मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एसएन पांडे के अनुसार, दक्षिण भारत में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। उम्मीद यह है कि 4-5 जुलाई तक इसका असर यूपी के पूर्वांचल में ज्यादा देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान से अभी तक 70% कम बारिश हुई है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मॉनसून में छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि अभी अच्छी बारिश के लिए अगले पांच से छह दिन इंतजार करना होगा। मॉनसून अभी कमजोर है, ऐसे में शहर समेत प्रदेश के कई जिलों में धूप, बादलों की आवाजाही और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी। 85 फीसदी ह्यूमिडिटी और 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को राहत का अहसास करा रही है।अयोध्या में सुबह से ही तेज धूप निकली हुई है। सुबह का तापमान 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे मंडल के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है।यूपी के मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत 24 जिले में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बिजली की गरज-चमक भी होगी।लखनऊ के अलावा अलीगढ़, हाथरस, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अमेठी, अयोध्या, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जालौन, सुल्तानपुर, झांसी, फतेहपुर, ललितपुर, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा और अंबेडकरनगर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को इन जिलों में अलग-अलग समय पर बारिश होने की संभावना जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं