ब्रेकिंग न्यूज

शुरूआती रुझानों में रामपुर व आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी आगे

 


लखनऊ दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव के लिए 23 जून को हुए मतदान के बाद रविवार को नतीजा आएगा दोनों सीटों के लिए हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई मतदान में काम वोटिंग प्रतिशत ने सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है रामपुर में 41.39 फीसदी तो आजमगढ़ में 49.43 फीसदी मतदान हुआ हैरामपुर से 6 तो आजमगढ़ से 11 प्रत्याशी मैदान में हैं हालांकि असल मुकाबला समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच ही मानी जा रही  है बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों ही सीटों पर सपा का कब्ज़ा रहा था आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तो रामपुर से आजम खान की जीत हुई थीv लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक बनने के बाद दोनों ही नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से उपचुनाव हुआरामपुर में सपा की तरफ से आसिम राजा और बीजेपी के घनश्याम लोधी मैदान में हैं जबकि बसपा ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतरा। आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है सपा ने धर्मेंद्र यादव को मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल यादव निरहुआ मैदान में हैं. बसपा ने शाह आलम और गुड्डू जमाली भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान जहां एक ओर अखिलेश यादव नजर नहीं आए वहीं बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही सीटों पर प्रचार करने पहुंचे और बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगे बैलट पेपर की गिनती में आगे चल रहे सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ईवीएम के खुलते ही पीछे हो गए हैं बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ धर्मेंद्र यादव से करीब 1000 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर हैं उन्हें 1000 वोट अब तक मिले हैंरामपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 800 वोटों से आगे चल रहे हैंआजमगढ़ और रामपुर दोनों ही सीटों सपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं फ़िलहाल बैलट पेपर की गिनती चल रही हैआजमगढ़  बैलेट पेपर की दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई हैसपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1721 वोटों से आगे चल रहे हैं भाजपा के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से धर्मेंद्र यादव चल रहे हैं आगे।

कोई टिप्पणी नहीं