संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत
सुल्तानपुर जिले में युवक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत से हड़कंप मच गया है। घर के अंदर साड़ी के फंदे से उसका शव लटकता पाया गया।परिवारीजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के नरवारी गांव की है। गांव निवासी महेंद्र वर्मा के घर पर बीती रात रोज की तरह सभी खाना खाकर लेट गए। इस बीच रात के किसी पहर महेंद्र के पुत्र अमित वर्मा (26) ने कमरे के अंदर साड़ी से फंदा बनाया और उस पर झूल गया। परिवार में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब काफी समय तक अमित का कमरा नहीं खुला तो परिवार के सदस्य उसे उठाने पहुंचे तब कही जाकर उन्हें घटना की खबर हुई।बस फिर क्या था परिवार में कोहराम मच गया। किसी सूरत उसका शव फंदे से उतारा गया। तब तक गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो चुकी थी। इस बीच अमित के पिता महेंद्र ने फोन पर अखंड नगर पुलिस को घटना की सूचना दिया। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच कर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम में भेजा। थानाध्यक्ष अखंडनगर कृष्ण मोहन ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं