इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 121 सिविल जजों का किया तबादला
लखनऊ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीनियर डिवीजन के 121 सिविल जजों का ट्रांसफर किया है। इसमें वाराणसी ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने और वजू खाने को सील किए जाने का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का भी नाम शामिल है। उनको वाराणसी से बरेली भेजा गया है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने तबादले की लिस्ट जारी की है।जबकि ट्रांसफर किए गए सभी जजों को 4 जुलाई की दोपहर तक अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा।इलाहाबाद हाईकोर्ट की सालाना तबादला लिस्ट में रवि कुमार दिवाकर का नाम सौवें नंबर पर है।उनको वाराणसी से बरेली ट्रांसफर किया गया है। दरअसल वाराणसी में तैनात सीनियर डिवीजन के सिविल जज रवि कुमार दिवाकर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई कर रहे थे।हालांकि सर्वे के बाद जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो केस वाराणसी के जिला जज को ट्रांसफर किया गया।इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 285 और सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के 213 जजों का भी ट्रांसफर किया है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं