पत्रकार लोकतंत्र का स्तंभ है, पत्रकार को खबर निष्पक्ष और दुर्भावना से परे रहकर लिखना चाहिए
सुलतानपुर पत्रकार लोकतंत्र का एक स्तंभ है। पत्रकार को खबर निष्पक्ष और दुर्भावना से परे रहकर लिखना चाहिए। ये बातें हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित क्षेत्र के पत्रकारों के सम्मान में नवागंतुक कुड़वार थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कही।।उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की रीढ है जो समाज को नई दिशा प्रदान करते है।पत्रकारों के द्वारा जो भी क्षेत्र की वाजिब समस्यायें उठाई जाती है उसका निश्चित ही निराकरण किया जाता है।समाज मे फैली बुराइयों ,कुरीतियों के विषय मे जागरूक करके एक पत्रकार ही उसे समाप्त कराने में मदद करता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आम लोगो की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घण्टे तत्पर है।इस मौके पर तेज बहादुर सिंह, राकेश तिवारी ,प्रवीन श्रीवास्तव,,उदय मिश्रा, संदीप पांडेय, प्रदीप सिंह,मनोजपाण्डे,विजय प्रकाश तिवारी, नीतीश तिवारी,नितिन विश्वास आदि पत्रकार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं