ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने दिया निर्देश-100 दिन में 2 लाख 41 हजार इज्जतघर बनाए जाएं


 लखनऊ उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर गांव-हर गरीब तक योजना का लाभ पहुंचाने की मुहिम को और तेज किया है। हर गांव में सामुदायिक शौचालय और इज्जत-घर के निर्माण का बड़ा लक्ष्य लिया गया है। इसको पूरा करने के लिए 100 दिनों में गांवों में 1 हजार 494 सामुदायिक शौचालय और 2 लाख 41 हजार इज्जत-घर बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।मुख्यमंत्री योगी ने सभी विभागों के लिए 100 दिन का एजेंडा तय किया है। इसी के तहत पंचायती राज विभाग को गांवों को ओडीएफ करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन से अगले 100 दिनों में उत्तर प्रदेश में गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय और इज्जत-घर बनाए जाएंगे।हर गांव और हर गरीब को सामुदायिक शौचालय और महिलाओं को इज्जत-घर की सुविधा दी जा रही है। योगी सरकार का दावा है कि पिछले 5 साल में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है। 2 करोड़ 18 लाख व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हर ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। योजना के तहत 58 हजार 189 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं