ब्रेकिंग न्यूज

MLC चुनाव सुलतानपुर में 98.77 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग


सुलतानपुर जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने विधान परिषद 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु आज शनिवार को मतदान केन्द्र 18-क्षेत्र पंचायत कार्यालय दूबेपुर, 16-क्षेत्र पंचायत कार्यालय भदैयॉ, 15-क्षेत्र पंचायत लम्भुआ व 13-क्षेत्र पंचायत कादीपुर सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर द्वारा मतदाताओं की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा तथा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। बिना पहचान पत्र के किसी भी वोटर को अन्दर जाने की अनुमति नहीं थी।    ज्ञात हो कि विधान परिषद 11-सुलतानपुर स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 हेतु मतदान प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न हुआ। सुलतानपुर व अमेठी के कुल 28 मतदान केन्द्रों पर कुल मतदाता 3895 के सापेक्ष 3847 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,  जिसका मतदान प्रतिशत 98.77 रहा।

कोई टिप्पणी नहीं