ब्रेकिंग न्यूज

अगले दो दिनों में बारिश के आसार


लखनऊ उत्‍तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर द‍िया है। अप्रैल की शुरुआत में ही लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, झांसी,सुलतानपुर ,अमेठी,अयोध्या समेत कई अन्य शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। प्रदेश में रव‍िवार को सबसे गर्म शहर झांसी रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।इसके बाद दूसरे नंबर पर आगरा शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रयागराज 44 डिग्री के साथ सूबे का तीसरे सबसे गर्म जिला रहा।मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। अगले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते आने वाले दिनों में कानपुर और आसपास के जिलों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार 12 अप्रैल की आधी रात से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है, जो पश्चिमी हिमालय से शुरू होकर यूपी सहित कई राज्यों की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा 15 अप्रैल को एक और विक्षोभ बनने की संभावना है, जो 17 अप्रैल तक सक्रिय रह सकता है।पांडेय ने बताया कि इन दोनों पश्चिम विक्षोभों के कारण कानपुर, कन्नौज, इटावा, हरदोई, उन्नाव, बांदा, हमीरपुर, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, जालौन, महोबा और चित्रकूट आदि जिलों में 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं