ब्रेकिंग न्यूज

जीआरपी ने बोगी से गहने भरे बैग को सौंपा


धंमौर के बनकेपुर निवासी यात्री का सफर के दौरान छूटा था कीमती बैग, अयोध्या पुलिस ने वापस कर दिखाई ईमानदारी
रिपोर्ट योगेश यादव
सुलतानपुर। रविवार को आईशा खान पत्नी तारिक खान नि0 बंकेपुर थाना धंमौर का दिल अयोध्या जीआरपी ने जीत लिया। ट्रेन नं0 22183 साकेत एक्सप्रेस के कोच संख्या S2 से यात्रा के दौरान सुल्तानपुर जंक्शन पर घर जाने के लिए उतर गयीं लेकिन उतरने के दौरान  उनका दौरान लाल रंग बैग ट्रेन में ही रह गया। पीड़िता ने इसकी सूचना जीआरपी सुल्तानपुर को दिया ।उप निरीक्षक अरविन्द कुमार तिवारी ने प्रकरण की सूचना जीआरपी अयोध्या को दिया। कांस्टेबल पवन कुमार वत्स द्वारा तत्परता से साकेत एक्स में लगे स्कोर्ट कर्मियों व  प्लेटफार्म ड्यूटी पर लगे हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह व अश्वनी कुमार सिंह को बैग ढूढने के लिए बताया गया । रेलवे स्टेशन अयोध्या कैन्ट पहुँचने पर टीम ने  लाल रंग का बैग बरामद किया।सूचना पर पीड़िता आईशा खान अपने ससुर मेंहदी हसन के साथ अयोध्या पहुँची।अपना बैग का ताला खोलकर देखा तो बैग में सोने का हार, कान का झुमका, सोने की अंगूठी, पायल चांदी का और पासपोर्ट व कपड़ा सुरक्षित पाया ।लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं