सुलतानपुर जिले में आज बृहस्पतिवार को पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर भैंस चोरों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इनके पास से 4 भैंस जो पिकअप पर लदी थी उसे बरामद किया है। इसके अलावा 1 अपाचे बाइक व अवैध असलहा भी बरामद किया है। पुलिस अब विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज रही है।थाना धम्मौर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय शातिर भैंस चोरों को 4 भैंस व 2 पड़िया पिकप वाहन, 1 अपाचे गाड़ी अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया। उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 64/22 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक भैंस जिसके साथ एक छोटी पड़िया (बच्चा), मु0अ0सं0 68/22 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक भैंस व अमेठी प्रतापगढ़ बार्डर से चोरी की गयी। दो भैंस व एक पड़िया तथा दो नाजायज देशी तमन्चा .12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस .12 बोर व दो चाकू नाजायज व एक मो0सा0 अपाचे व रंग सफेद नं0 UP 44 AX 1480 व एक पिकप वाहन बुलेरो UP 44 AT 2213 सहित सात अभियुक्त 1. राजेश यादव पुत्र हनुमान यादव निवासी ज्ञान चन्द्रपुर बनकटवा थाना अमेठी जनपद अमेठी 2. संजय वर्मा पुत्र राममूरत निवासी अचकवापुर भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ 3. कल्लू उर्फ बभना पुत्र साबिर निवासी भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ 4. विकास यादव पुत्र कामता प्रसाद यादव निवासी बन्धुआं कला थाना बन्धुआं कला जनपद सुलतानपुर 5. रमेश यादव पुत्र स्व0 हनुमान यादव निवासी ज्ञानचन्द्रपुर बनकटवां थाना अमेठी जनपद अमेठी 6. संदीप पाल पुत्र स्व0 हरीराम पाल 7. जंग बहादुर यादव पुत्र स्व0 मंगरू नि0गण ग्राम घुरई का पुरवा टीकर माफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी मौके पर गिरफ्तार किया । पुलिस ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अंतर्जनपदीय भैंस चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Reviewed by सुल्तानपुर टाइम्स
on
4/07/2022 04:52:00 pm
Rating: 5
कोई टिप्पणी नहीं