ब्रेकिंग न्यूज

योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों के समस्याओं के निपटारे के लिए अलग से व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश


 लखनऊ योगी सरकार 2.0 में अब जनप्रतिनिधियों की सुनवाई की कमान खुद CM दफ्तर संभालेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने कहा है कि जनप्रतिनिधियों की शिकायत,समस्याओं और सुझावों के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अलग से व्यवस्था बनाई जाए।

इतना ही नही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत एक्शन होना चाहिए। अगर कोई जनप्रतिनिधि कोई सुझाव देता है तो उस पर भी विचार होना चाहिए। दरअसल, पिछली सरकार में तमाम जनप्रतिनिधि यह आरोप लगाते थे कि अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं करते हैं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मंत्रिपरिषद के सामने सभी विभागों की 100 दिन, 6 महीने, 1 साल, 2 साल और 5 साल की कार्ययोजना का प्रेजेंटेशन हो चुका है। अब इस एजेंडे को लेकर मंत्रियों के सुझावों को शामिल करते हुए अब कार्ययोजना के एक्शन पर जोर होना चाहिए। जो भी लक्ष्य निर्धारित हुए है उसे तय समय से पूरा किया जाए। इसके साथ ही प्रगति रिपोर्ट के बारें मे मुख्यमंत्री कार्यालय को भी जानकारी दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं