ब्रेकिंग न्यूज

सिपाही से राइफल लूटने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया


लखनऊ अयोध्या जिले में सिपाही से राइफल और बाइक लूटने वाले 3 बदमाशों से शनिवार देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इसमें 1 बदमाश के दोनों पैरों पर गोली लगी है। जबकि 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। मुठभेड़ में 1 पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बाकी दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है।हैदरगंज इलाके में शुक्रवार को गश्त से लौट रहे सिपाही को 3  बदमाशों ने पकड़ लिया।

उन्होंने सिपाही की बाइक और सरकारी राइफल लूट ली। इसके बाद मारपीट करके मौके से भगा दिया। सिपाही से लूट की खबर से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। इस घटना के बाद अयोध्या पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई। शनिवार देर रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध बदमाश लूटी बाइक से ही तारुन से जाना बाजार इलाके की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने SSP के नेतृत्व में बैरेकेडिंग करके चेकिंग शुरू की। इसी दौरान तकमीनगंज पुल के पास दो बाइक में सवार संदिग्ध नजर आए।पुलिस टीम ने उनको रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने वहदा गांव में बदमाशों की घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी को लगी। पुलिस ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग में सिपाही कृष्ण कुमार यादव के बाएं हाथ में गोली लग गई।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश आकाश दुबे (25) पुत्र राकेश दुबे निवासी शीला का पुरवा पूरब पट्टी थाना हैदरगंज के दोनों पैरों में गोली लगी। आकाश के पास से सिपाही से लूटी हुई बाइक बरामद की गई। आकाश के खिलाफ सुल्तानपुर और अयोध्या के गोसाईगंज थाने में पहले से ही केस दर्ज है। वहीं 2 बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से एक बाइक, एक पिस्टल .32 बोर और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं