ब्रेकिंग न्यूज

गलत कनेक्शन देने पर दो इंजीनियर बर्खास्त

 


लखनऊ फर्जी तरीके से कनेक्शन देने के मामलों में पावर कॉर्पोरेशन में लगातार कार्रवाई जारी है। पावर कॉर्पोरेशन की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर शासन ने दो इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा तीन लोगों को एडवर्स एंट्री दी गई है। जांच में सामने आया कि अकेले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से कनेक्शन देने में 120 करोड़ रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा हुआ है।बर्खास्त होने वाले इंजीनियर में तत्कालीन अधिशासी अभियंता लाल सिंह राकेश और एसडीओ अजय कुमार शामिल हैं। वहीं एडवर्स एंट्री वाले में अधिशासी अभियंता प्रभात कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार और एसडीओ चन्द्रवीर का नाम शामिल है। तीनों की एक साल की वेतन बढ़ोतरी रोक दी गई है। मामले की जांच दो लोगों की टीम कर रही थी।दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से कनेक्शन देकर करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इसको लेकर सवाल भी खड़ा किया था। उसमें आरोप लगाया गया था कि पूरे प्रदेश में करीब 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला फर्जी कनेक्शन देकर किया गया है। इसमें जब जांच हुई तो अकेले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गलत तरीके से कनेक्शन देने की वजह से 120 करोड़ रुपए से अधिक की राजस्व हानि हुई थी। मामला सामने आने के बाद पावर कॉर्पोरेशन चेयरमैन ने बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के तबादला कर दिया था। जिसका अभियंता संघ ने विरोध भी किया था।

कोई टिप्पणी नहीं