ब्रेकिंग न्यूज

झाड़ियों में मिली कराहती हुई बच्ची, राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने लिया कब्जे में

 


लखनऊ बरेली में ममता को शर्मसार करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां 10 दिन में दो दिन में नवजात बच्चों का शव मिल चुका हैं तों वहीं शुक्रवार को बारादरी के सैटेलाइट इलाके के सैन्य क्षेत्र इलाके की झाड़ियों में किसी ने दो दिन की नवजात को फेंक दिया।दोपहर में उधर से पैदल गुजर रहे राहगीरों की कान में बच्ची के बिलखने की आवाज गई तो वह झाड़ियों में गए तो देखा कपड़े में लिपटी एक बच्ची पड़ी है। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो जानकारी पर 112 पुलिस पहुंची। जिसमें मौजूद महिला पुलिसकर्मी में तत्काल बच्ची को उठाकर अपनी गोद में ले लिया। जिसके बाद रोती हुई बच्ची चुप हो गई।बारादरी के सैटेलाइट चौराहे से शाहजहांपुर जाने वाली रोड पर एक किलोमीटर तक सेना का एरिया है। जिसमें जाट रेजीमेंट रहती है। जिसके चलते एक किलोमीटर का इलाका अति सुरक्षित कहा जाता है। लखनऊ हाइवे होने के कारण इस रास्ते पर 24 घंटे वाहन चलते है। दाेपहर में कुछ लोग इसी रोड पर पैदल ही जा रहे थे। अचानक उन्हें लगा किया किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही है।जिसके बाद वह रुक गए और तलाश करने लगे। इसी दौरान सड़क के किनारे पड़ी घनी झाड़ियों में देखा तो कपड़े में लिपटी दो दिन की नवजात बच्ची पड़ी थी। जिसके बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो 112 पुलिस मौके पर पहुंची। जिसमें मौजूद महिला कांस्टेबल ने बच्ची को गोद में उठाया फिर उसे जिला अस्पताल लेकर गई। बच्ची को किसने झाड़ियों में फेंका इसका पता नहीं चल सका है।हालांकि सैन्य इलाका होने के कारण अति सुरक्षित इलाका कहा जाता है। उसके बाद भी बच्ची के झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया।जिला अस्पताल में बच्ची को पहुंचाने के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी। जिसके बाद चाइल्ड लाइन के कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो बच्ची को उनकी निगरानी में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टरों की माने तो बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है।पुलिस की माने तो सुबह किसी ने बच्ची को झाड़ियों में फेंका था। अगर रात में फेंकता तो बच्ची को शायद जंगली जानवर या आवारा कुत्ते नुकसान पहुंचा देते। फिलहाल पुलिस यह पता करने में जुटी है कि आखिर दो दिन की बच्ची को किसने फेका।

कोई टिप्पणी नहीं