ब्रेकिंग न्यूज

काशी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो


लखनऊ काशी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो चल रहा है।  प्रधानमंत्री मोदी यहां मलदहिया से गोदौलिया चौराहे तक तीन किमी लंबा रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर पर भगवा टोपी पहन रखी है। सबसे पहले उन्होंने मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो के लिए निकले।रोड शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन चौराहा पहुंच चुका है।

डेढ़ किमी की दूरी तय हो चुकी है। इस दौरान एक कलाकार ने भोले बाबा के भेष में भभूत लगाकर नृत्य किया। रोड शो में मोदी-योगी और पार्टी के गाने बज रहे हैं। रास्ते में  प्रधानमंत्री  मोदी लोगों के भेंट को भी स्वीकार कर रहे हैं। 2014, 2017 और 2019 के बाद काशी में यह  प्रधानमंत्री मोदी का चौथा मेगा रोड शो है।रोड शो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उत्तराखंड के सीएम, सहित प्रदेश और देश के बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रोड शो के जरिए शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी और कैंट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों के लिए मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। बता दें कि वाराणसी दक्षिण सीट से नीलकंठ तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं। नीलकंठ योगी सरकार में मंत्री हैं। यह सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी हुई है।शनिवार को खजूरी में जनसभा कर वह वाराणसी की आठों विधानसभा के भाजपा और अपना दल (एस) के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। इसके बाद महमूरगंज क्षेत्र में जनता से संवाद कर वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।मोदी का रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाएगा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद प्रधानमंत्री गोदौलिया, सोनारपुरा से अस्सी होते हुए लंका स्थित मालवीय चौराहा पहुंचेंगे। लंका में वह महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं