ब्रेकिंग न्यूज

योगी चिड़ियाघर पहुंचे, गैंडे को खिलाया केला

 


लखनऊ विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को 4 दिनों के दौरे पर कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार सुबह उनकी दिनचर्या पारंपरिक रही। हमेशा की तरह मंदिर परिसर भ्रमण, गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्य नाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस दौरान गो-सेवा की। इसके बाद लोगों ने पहुंचकर योगी आदित्यनाथ को होली और जीत की बधाई दी इसके बाद योगी आदित्यनाथ शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान में निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने तीन दिनों पहले पहुंचे गैंडे के जोड़े को केला खिलाया। एक-एक कर सभी जानवरों के बारे में जानकारी ली। साथ ही अन्य जानवरों को जल्द से जल्द मंगाने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

चिड़ियाघर घूमने पहुंचे बच्चों को भी योगी ने होली की बधाई देते हुए दुलारा। साथ ही सावधानी पूर्वक होली खेलने की भी नसीहत दी।योगी ने मठ में लोगों से मुलाकात की। उन्हें चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। किसी के हाथ में बुके था तो किसी के हाथ में मिठाई का डिब्बा या अंगवस्त्रम्। योगी आदित्यनाथ ने एक-एक कर सभी से मुलाकात की। उनकी बधाई स्वीकार की, प्रचंड जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया और कुशलक्षेम पूछा।उनके साथ चल रहे प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन, पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह और डीएफओ विकास यादव उन्हें वन्यजीव से जुड़ी जानकारियां दे रहे थे। इसके बाद योगी आदित्यनाथ गैंड़े के बाड़ा पर पहुंचे। योगी तेंदुए के बाड़ा पर गोल्फ कार से उतरे। यहां उन्होंने तेंदुए नारद को आवाज लगाई। उसके बाड़ा पर कुछ मिनट रुके। फिर बाघ के बाड़ा में अमर को देखा। पैदल ही योगी आदित्यनाथ पटौदी शेर के बाड़ा के निकट आए। पटौदी की दहाड़ ने उन्हें रोमांचित किया।

कोई टिप्पणी नहीं