ब्रेकिंग न्यूज

योगी आज जाएंगे दिल्ली, नए मंत्रिमंडल के गठन पर होगा मंथन


लखनऊ यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ सत्‍ता में वापसी करने वाली भाजपा की नई सरकार शपथ लेने की तैयारी में है। प्रदेश में नई सरकार के गठन को लेकर रविवार को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं की मौजदूगी में मंथन होगा। यूपी में बड़ी जीत के बाद आज पहली बार योगी आदित्यनाथ दिल्ली जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के लिए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से सीएम योगी मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम की मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी हो सकती है। इन मुलाकातों में यूपी मंत्रिमंडल के गठन को लेकर मंथन होगा।यूपी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, शपथ-ग्रहण कब होगा, इसको लेकर चर्चा होगी। सूत्र बताते हैं कि होली बाद 21 मार्च को शपथ ग्रहण हो सकता है। इतना ही नहीं, नए मंत्रिमंडल के चेहरों की पूरी फेहरिस्त करीब-करीब तैयार है। बस जरूरत है आज होने वाली बैठक के बाद मंथन के बाद उस पर मुहर लगाने की।सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी दिल्ली जा रहे हैं। खबर है कि सीएम सबसे पहले लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीएम की मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से होगी। देर शाम अमित शाह और पीएम मोदी से भी मुलाकात संभव है।सूत्रों का कहना है कि   होली के तत्काल बाद 21 मार्च को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो सकता है।  इससे पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक को लखनऊ भेजकर विधायक दल के नेता चयन कराने की औपचारिकता पूरी किए जाने के भी संकेत हैं.।

कोई टिप्पणी नहीं