पति का अनोखा बंटवारा
लखनऊ रामपुर जनपद में पति का बंटवारा करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा शख्स को दूसरी युवती से शादी करनी पड़ी।उसकी दूसरी शादी पहली पत्नी की सहमति के बाद हुई। एक पति की 2 पत्नियां होने से भी ज्यादा चौंकाने वाली बात दोनों सौतन की सहमति से पति का बंटवारा करना है। बंटवारे के तहत 2 बीवियों के पति को सप्ताह में 3 दिन एक के साथ तो अगला 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने के लिए विवश होना पड़ा। मामला सोशल मीडिया पर पनपे प्यार-मोहब्बत के मामले से जुड़ा है।अब इस अनूठे वाकये की चर्चा पूरे इलाके में है।पति के बंटवारे की यह घटना रामपुर जनपद के ढोकपुरी टांडा इलाके की है।शादीशुदा शख्स को सोशल मीडिया पर असम की एक युवती से प्रेम हो गया।दोनों के बीच इश्क का भूत कुछ इस कदर सवार हुआ कि वे दोनो चंडीगढ़ में लिव-इन में रहने लगे।युवक को कुछ अरसे बाद गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने की बात पता चली। इससे वह डर गया और चंडीगढ़ से भागकर अपने गांव आ गया।उसकी गर्भवती प्रेमिका उसे ढूंढ़ते-ढूंढ़ते गांव तक पहुंच गई तो बखेड़ा खड़ा हो गया। मामला सामने आने पर शख्स की पहली पत्नी को भी अपने पति की दूसरी शादी के राजी होना पड़ा।शख्स के लिए प्रेम करना अब गले की फांस बन चुका था। गर्लफ्रेंड से शादी होने के बाद इस बात पर विचार किया जाने लगा कि दो पत्नियों का पति अब किसके साथ रहेगा। इसके बाद यह तय किया गया कि युवक सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्नी के साथ रहेगा। उसको गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दूसरी पत्नी के साथ समय व्यतीत करना होगा। साथ ही रविवार को वह अपने माता-पिता के साथ रहेगा।गर्लफ्रेंड के प्रेग्नेंट होने के बाद युवक भागकर अपने गांव आ गया था। इसके बाद गर्भवती युवती पुलिस की मदद से अपने होने वाले बच्चे के पिता के पास पहुंचने में कामयाब रही थी। हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद शादीशुदा युवक को प्रेमिका से भी शादी करनी पड़ी। अब वह दो पत्नियों के साथ रह रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं