दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। इसे लेकर UPMSP ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जानकारी भी साझा की है। इसी वेबसाइट पर छात्रों के प्रवेश पत्र उपलब्ध कराए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए प्रवेश पत्र को संबंधित स्कूलों द्वारा अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। स्कूल प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर के मुहर और हस्ताक्षर के साथ छात्रों को सौपेंगे।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च, 2022 से किया जाएगा। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिहाज से बेहद अहम दस्तावेज है। बिना इसके छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों को प्रवेश पत्र पर बताए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में भाग लेना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं