ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस जांच में खुलेगा विवाहिता की मौत का राज


सुलतानपुर  होली के दिन जहां पूरा जिला खुशियों के रंग में डूबा रहा वहीं शहर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह निवासी गुरबख्श सिंह ढकवा थाना कोतवाली नगर द्वारा प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में ससुराल वालो पर दहेज की मांग पूरी न होने के  चलते उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है । अधिवक्ता  राजेंद्र प्रताप की पुत्री रंजीता सिंह उर्फ पिंटी का विवाह 31 जनवरी 2019 को रोहित सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी नवादा खुर्द थाना जलालपुर जौनपुर के साथ हुआ था। जो वर्तमान में नया नगर सिरवाड़ा रोड कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में किराए के मकान में रहते हैं। होली के दिन सुबह 6 बजे अधिवक्ता को सूचना मिली कि उनकी पुत्री ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर लिया है। उसकी लाश ससुराल वालों ने रस्सी काट कर जमीन पर लेटा रखा था। उसकी नाक से खून गिरा हुआ था और रस्सी भी नीचे लटक रही थी। अधिवक्ता का आरोप है कि उनकी पुत्री शादी के बाद विदा होकर जाने पर बताती थी कि पति रोहित सिंह, ससुर उदय भान सिंह, सास  सरिता सिंह, ननंद आंचल सिंह दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे तथा बराबर लड़की से बलेनो कार की मांग करते थे । कार की मांग पूरी न होने के चलते उनकी पुत्री को बराबर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा तथा दहेज में मांग ना पूरी होने के चलते पुत्री रंजीता सिंह की हत्या ससुराल पक्ष के लोगो ने की है । अधिवक्ता की मांग पर पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। लेकिन सूत्रों से पता चला है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या के साक्ष्य नहीं मिल सके हैं जिस कारण अब मामला पुलिस जांच पर निर्भर हो गया है। उधर कोतवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं