चलती ट्रेन से दो बच्चों को लेकर कूदी मां
लखनऊ फतेहपुर जिले में ट्रेन से बच्चों के साथ मायके जा रही महिला दो मासूमों को लेकर चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी। मां को कूदते देख बेटी भी कूद गई, जो घायल अवस्था में रेल पटरी के किनारे से एक स्टेशन पर पहुंची। जहां स्टेशन मास्टर ने देखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चों और मां के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सरी बुजुर्ग के पास का है। जहां दो दिन पहले लखनऊ के मड़ियांव थाना के सीतापुर रोड गांव रहीमपुर डिडौली के रहने वाले दीपू चन्द्र की पत्नी रीतू देवी 32 वर्ष अपने तीन बच्चे मीनाक्षी 9 वर्ष,रोशनी 6 वर्ष,बेटा सागर 2 वर्ष के साथ बीकानेर गोवाहटी ट्रेन बिहार के भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना जमनी खरवा अपने मायके जा रही थी। तभी महिला दो बच्चों को लेकर चलती ट्रेन से कूदकर जान दे दी।मां को कूदते देख 9 वर्षीय मीनाक्षी भी कूद गई। जो घायल अवस्था में रेल पटरी के किनारे होते हुए रसूलाबाद स्टेशन पहुच गई। बच्ची को घायल अवस्था में देख स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में घायल बच्ची मीनाक्षी ने बताया कि मां जब भाई बहन को लेकर ट्रेन से कूदी तो मैं भी कूद गई। इस मामले में डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि टेक्सरी बुजुर्ग गांव के पास रेल पटरी से एक महिला रीतू देवी व दो बच्चे रोशनी 6 वर्ष,सागर 2 वर्ष का शव मिला था। एक बच्ची घायल है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
कोई टिप्पणी नहीं