ब्रेकिंग न्यूज

पेपर लीक मामले में डीआईओएस समेत 18 गिरफ्तार

 


लखनऊ इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी प्रश्नपत्र लीक करने के मामले में STF और पुलिस ने जिलेभर से डीआईओएस समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर परीक्षा अधिनियम व IT एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। दोपहर को शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्रा को निलंबित कर दिया था वहीं रात को उनको गिरफ्तार कर लिया गया है।STF वाराणसी यूनिट की टीम ने बुधवार को बलिया में कई जगहों पर दबिश दी। इस मामले में नगरा, सिकंदरपुर व नगर कोतवाली में बुधवार को मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें नगर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की तहरीर पर केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार किया गया है।देर रात को जिला विद्यालय निरीक्षक को ब्रजेश मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में STF कई परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों, प्रबंधकों और अन्य परीक्षा से जुड़े लोगों के मोबाइल काल डिटेल और व्हाट्सएप को खंगाल रही है।साथी ही पूर्व के पेपर लीक मामलों से जुड़े लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है। UP STF वाराणसी यूनिट के एडिशनल SP के अनुसार इस मामले की जांच के लिए एक टीम बलिया गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं